Class 3rd | हिन्दी | Ch. 14 किसान की होशियारी
Class 3rd | हिन्दी | Ch. 14 किसान की होशियारी पाठ्यपुस्तक के प्रश्न-अभ्यास (पृष्ठ 116-121) बातचीत के लिए प्रश्न 1. आपको अपनी कौन-कौन सी वस्तुएँ प्रिय हैं? उत्तर- मुझे मेरी खिलौना कार, ड्राइंग बुक, लाइट वाले जूते और बेसन के लड्डू प्रिय हैं। प्रश्न 2. यदि आप भालू के स्थान पर होते तो किसान से क्या कहते? उत्तर- यदि मैं, भालू के स्थान पर होता तो किसान से कहता कि “मुझे पूरी तैयार फसल का आधा हिस्सा चाहिए।” प्रश्न 3. आप किसान की चतुराई के बारे में क्या सोचते हैं? उत्तर- किसान बहुत चतुर निकला। उसने अपनी जान भी बचाई और साथ ही अपनी मेहनत से उगाई हुई फसलें भी। सोचिए और लिखिए प्रश्न 1. किसान ने भालू से बचने के लिए उससे क्या कहा? उत्तर- किसान ने कहा, “मुझे क्यों मारते हो? उपज होने दो, जो कहोगे, वही खिलाऊँगा।” प्रश्न 2. भालू ने दूसरी बार नीचे की उपज क्यों माँगी? उत्तर- पहली फसल में किसान के हाथ आलू आए और भालू को उसके पत्ते ही खाने को मिले जिससे भालू चिढ़ गया इसीलिए भालू ने दूसरी बार जमीन के नीचे की उपज माँगी। प्रश्न 3. अंत में किसान ने बुद्धिमत्ता कैसे दिखाई? उत्तर- अंतिम बार भ...